एशिया कप 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला, प्रयागराज में भारत की जीत के लिए किया जा रहा हवन

By  Shagun Kochhar September 10th 2023 12:35 PM

प्रयागराज: आज भारत और पाकिस्तान का पहला मैच है. एशिया कप 2023 के सुपर 4 में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है. 


भारत के समय के अनुसार, आज दोपहर 3 बजे मैच खेला जाएगा. मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होगा.


देश में उत्साह

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया वर्ल्ड कप के लिए सभी को बेसब्री इंतज़ार है. सभी इंडिया की जीत के लिए अपने अपने तरीके से भगवान से प्रार्थना कर रहे है.


प्रयागराज में हो रहा हवन पूजन

संगम नगरी प्रयागराज में भारत पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में होने वाले दूसरे मैच की सफलता और जीत के लिए भारतीय टीम के समर्थकों ने भगवान शंकर से प्रार्थना की और हवन किया. समर्थकों ने भगवान से प्रार्थना भी की मौसम सही रहे और आज के मैच में बारिश न हो क्योंकि पिछले मैच में बारिश के कारण मैच तो नही हो पाया, लेकिन आज बारिश न हो और सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें और पाकिस्तान को हराकर भारत जीत दर्ज करें और एशिया कप भी भारत जीते.


संबंधित खबरें