ब्यूरो: Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। वित्त मंत्री सीतारमण ने लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाया है। बजट के बाद अब सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। एक तरफ सत्ता पक्ष के नेता बजट को देश के विकास का बजट बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता बजट की कई कमियां बता रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अभिनंदन किया। सीएम योगी ने लिखा कि आज प्रस्तुत आम बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा को ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा बढ़ाए जाने पर कहा कि इससे करोड़ों अन्नदाता किसानों को आर्थिक बल प्रदान होगा। सीएम योगी ने बताया कि करोड़ों अन्नदाता किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करता यह कल्याणकारी निर्णय किसान साथियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रति प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता को प्रकट करता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट को किसान हितकारी बजट बताया और पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद दिया।