Delhi Assembly Election: दिल्ली के चुनावी अखाड़े में CM योगी की एंट्री, मुस्लिम बहुल सीटों पर करेंगे प्रचार
ब्यूरो: Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के दंगल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है। सीएम योगी दिल्ली में 14 सभाएं करेंगे। सीएम योगी की अधिकतर जनसभाएं मुस्लिम बहुल आबादी वाली सीटों पर होंगी। भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ दिल्ली में फिलहाल 14 रैलियों को संबोधित करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी 23 जनवरी को 3 सभाएं करेंगे, 28 जनवरी को 4 सभाएं, 30 जनवरी को 4 सभाएं और 1 फरवरी को 3 सभाएं करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएम योगी की जनसभाएं होंगी। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सीएम योगी रैलियों को संबोधित करेंगे। इनमें से कई ऐसे इलाके होंगे जहां से दिल्ली दंगों की शुरुआत हुई थी।
किन उम्मीदवारों के लिए सभाएं
सीएम योगी बीजेपी के जिन उम्मीदवारों के लिए रैलियां करेंगे, उनमें शामिल हो सकते हैं- अजय महाबल, पवन शर्मा, आशीष सूद, रवींद्र सिंह, उमंग बजाज, प्रद्युम्न राजपूत (द्वारका), करतार सिंह तंवर, गजेन्द्र यादव (महरौली), बजरंग शुक्ला, संजय गोयल, मोहन सिंह बिष्ट, कैलाश गहलोत।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी।