रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई सीएम, विधायक दल की बैठक में लगी मोहर
Md Saif
February 19th 2025 08:12 PM --
Updated:
February 19th 2025 08:19 PM
ब्यूरो: DELHI CM: दिल्ली में आज बीजेपी की विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए सीएम के नाम पर मोहर लग गई है। विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मोहर लगी है। शाम 7 बजे दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक शुरु हुई थी, जिसमें भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ के नाम शामिल थे।
दिल्ली की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल रामलीला मैदान में होगा। भावी सीएम रेखा गुप्ता अपनी कैबिनेट के साथ शपथ लेंगी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।