साल 2025 में इतना महंगा हो सकता है सोना, गोल्ड-सिल्वर खरीदने वाले ध्यान दें

By  Md Saif December 31st 2024 03:20 PM

ब्यूरो: Gold Rate: सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का भाव नए साल में भी रिकॉर्ड तोड़ता रहेगा और यह 85 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच घरेलू बाजार में यह 90 हजार रुपये के स्तर तक भी जा सकता है। लेकिन भू-राजनीतिक संकट कम होने पर रुपये में गिरावट थमने से सोने की कीमत में नरमी आ सकती है।

  

वर्तमान में हाजिर बाजार में सोने का भाव 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। वहीं सोने की कीमत इस साल 30 अक्टूबर को 82 हजार 400 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव, केंद्रीय बैंक की खरीद और प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कमी की ओर रुख करने से 2025 में भी सोने की कीमत रिकॉर्ड बनाती रहेगी।

 

एक्सपर्ट ने क्या बताया?

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष अनुसंधान विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने बताया कि 2025 में सोने का परिदृश्य सकारात्मक बना हुआ है, हालांकि 2024 की तुलना में वृद्धि की गति धीमी हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू स्तर पर सोने की कीमतें 85,000 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि सर्वोत्तम स्थिति में यह 90,000 रुपये तक पहुंच सकती है। यदि भू-राजनीतिक तनाव जारी रहता है या बढ़ता है तो चांदी की कीमतें मामूली बढ़त के साथ 1.1 लाख रुपये तक या यह 1.25 लाख रुपये तक भी पहुंच सकती हैं।’’

संबंधित खबरें