दिल्ली चुनाव में केजरीवाल के हारते ही कुमार विश्वास का बड़ा तंज, जानिए क्या बोले
ब्यूरो: Delhi Election and Milkipur Bypoll Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े चेहरे चुनाव हार गए हैं। अब केजरीवाल और सिसोदिया के करीबी रहे और आज उनके विरोधी कवि कुमार विश्वास ने इस हार पर एक बयान दिया है जोकि वायरल हो रहा है। कुमार विश्वास ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया है।
कुमार विश्वास ने कहा कि करोड़ों लोगों ने नौकरियां छोड़कर आए थे, दुश्मनियां ली थीं। उन सबकी हत्या एक आत्ममुग्ध आदमी ने, चरित्रहीन आदमी ने अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए की। उसके ईश्वरीय विधान से दंड मिला है। खुशी इस बात की भी है कि न्याय हुआ। आपको जानकारी दे दें कि नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को विधानसभा चुनाव हरा दिया है। केजरीवाल यह चुनाव 3100 से ज्यादा वोटों से हारे हैं।