Delhi Railway Station Stampede सरकार का एक्शन, दिए जांच के आदेश; CM योगी ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों के लिए सहायता राशि का ऐलान

By  Md Saif February 16th 2025 11:59 AM
Delhi Railway Station Stampede सरकार का एक्शन, दिए जांच के आदेश; CM योगी ने जताया शोक, पीड़ित  परिवारों के लिए सहायता राशि का ऐलान

ब्यूरो: Delhi Railway Station Stampede: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर शनिवार देर रात राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ महाकुंभ जाने के लिए जमा हो गई और वे सभी अपनी ट्रेनों का इंतजार करने लगे। तभी अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई और फिर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके चपेट में कई लोग आ गए।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस घटना में 18 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। भगदड़ में घायल कई लोगों का इलाज नई दिल्ली के अस्पतालों में जारी है। इस पूरी घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है।

  

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई घटना में अभी तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। मृतकों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं। मृतकों में 9 लोग बिहार के हैं। दूसरी तरफ दिल्ली के 8 लोगों की भी मौत इस भगदड़ में हो गई है। 1 बिहार के निवासी ने भी इस घटना में अपनी जान गंवाई है। सभी घायलों का इलाज दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में चल रहा है।

अब सरकार ने मृतकों और घायलों के परिवारवालों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के लिए 2.5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है। साथ ही हादसे को लेकर जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

 

इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख प्रकट किया है। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जानहानि दुखद और हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। सीएम योगी ने लिखा "प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"

संबंधित खबरें