UP: प्रदेश के अस्पतालों में होगा बदलाव, झांसी हादसे के बाद एक्शन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

By  Md Saif November 22nd 2024 11:16 AM

ब्यूरो: UP: उत्तर प्रदेश के झांसी में हुए हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग अब हरकत में है। प्रदेश के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में अब नए सिरे से सर्वे होने जा रहा है, जिसके बाद सभी जगह मानकों के अनुरूप सुधार किया जाएगा। साथ ही, जहां सुधार की गुंजाइश नहीं होगी, वहां से वो यूनिट दूसरी जगह शिफ्ट की जाएगी। इस संदर्भ में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग को अलग-अलग टीमें गठित करने के निर्देश दिए हैं।

 

टीमें करेंगी सर्वे

सरकार की तरफ से गठित टीमें अलग-अलग वार्डों का सर्वे करेंगी और जहां बदलाव की जरूरत होगी, उस पर काम करेंगी। झांसी हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने पाया कि वहां स्थितियां ठीक नहीं थीं। वहां निकलने का सिर्फ एक रास्ता था, जिस वजह से स्टाफ चाहकर भी बच्चों को नहीं निकाल पाया।

  

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों के बाद से अब सेफ्टी ऑडिट और फायर ऑडिट के साथ ही आईसीयू के लिए भी सर्वे किए जा रहे हैं। जिसमें आईसीयू से अलग-अलग आपातकालीन द्वार बनाने के विकल्प देखे जाएंगे, और अगर किसी जगह पर आईसीयू में आपातकालीन द्वार के विकल्प नहीं हैं, तो वहां यूनिट को शिफ्ट करने के विकल्प भी देखे जाएंगे। इसमें मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक के यहां से तैयार होगी, और जिला अस्पतालों की रिपोर्ट स्वास्थ्य महानिदेशक के स्तर पर तैयार कराई जाएगी। इसके साथ ही, यह टीम अन्य प्रदेश में अपनाई जा रही आपदा प्रबंधन की नियमावली का भी अध्ययन करेगी।

संबंधित खबरें