महिलाओं को समान अधिकार प्रदान करता है ये कानून, प्रथम देवभूमि समान नागरिक संहिता दिवस पर बोले सीएम धामी

By  Atul Verma January 27th 2026 06:13 PM

देहरादून, उत्तराखंड, 27 जनवरी। देहरादून में आयोजित प्रथम देवभूमि समान नागरिक संहिता (UCC)दिवस समारोह 2026 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया। साथ ही समान नागरिक संहिता को तैयार करने वाले कमेटी के सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारियों और पंजीकरण में योगदान देने वाले वीएलसी को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। इस मौके पर पर सीएम धामी ने यूसीसी आधारित फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया।

महिलाओं को समान अधिकार प्रदान करता है ये कानून- सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि ये कानून समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर महिलाओं को समान अधिकार, सम्मान और न्याय का मजबूत आधार प्रदान करता है। इस कानून के लागू होने के बाद उत्तराखंड में बहु-विवाह और हलाला का एक भी मामला सामने न आना, इसकी प्रभावशीलता और सामाजिक विश्वास का सशक्त प्रमाण है। 

सीएम धामी ने पीएम मोदी के नेतृत्व का भी किया जिक्र

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का जिक्र भी किया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में हम समरस, सशक्त और न्यायपूर्ण उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं और ये पहल बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संवैधानिक मूल्यों, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित श्री दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को व्यवहार में उतारने का सशक्त प्रयास है।

संबंधित खबरें