बजट पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, बताया आम आदमी का बजट

By  Md Saif February 1st 2025 02:32 PM

ब्यूरो: Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में बजट पेश कर दिया है। केंद्रीय बजट पर अब विभिन्न नेताओं ने अपनी राय जाहिर करनी शुरू कर दी है। एक तरफ भाजपा के नेता बजट की सराहना कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ विपक्ष ने बजट पर निराशा जाहिर की है। आम बजट पर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा है कि यह आम आदमी का बजट है।

  

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वीडियो जारी कर कहा कि यह बजट आम आदमी का बजट है। यह गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का बजट है। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को विश्व में नंबर एक पहुंचने में सहायक साबित होगा। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया यह बजट एक दूरदर्शी बजट है, जो विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार साबित होगा।

आत्मनिर्भर भारत का यह बजट स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव बनेगा। इस बजट में देश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट भारत को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक सिद्ध होगा। यह बजट गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा।

संबंधित खबरें