कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताई उन 25 मिनट की इनसाइड स्टोरी

By  Md Saif May 7th 2025 12:03 PM

ब्यूरो: Operation Sindoor:  पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। भारतीय सेना ने बुधवार देर रात पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर जो वार किया है, इसकी पूरी जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया के सामने रखी है। इस ऑपरेशन में 25 मिनट लगे हैं। भारतीय सेना ने केवल 25 मिनट के समय में 25 भारतीयों और 1 नेपाली नागरिक की मौत का बदला ले लिया है।

 

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7 मई की रात को 1.05 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और यह ऑपरेशन लगभग 25 मिनट तक चला। कर्नल कुरैशी ने बताया कि कैसे भारतीय वायुसेना ने सिलसिलेवार तरीके से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैम्पों को तबाह किया।

 

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारतीय वायुसेना लगभग 25 मिनट तक पाकिस्तान सीमा में रहकर आतंकवादियों के 9 ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। ये सभी वो ठिकाने थे जहां से भारत के खिलाफ कई आतंकी हमलों की साजिश रची गई थी। साथ ही यहीं से भविष्य में हमलों की योजना बनाई जा रही थी। कर्नल कुरैशी ने निशाना बनाए गए सभी ठिकानों के बारे में विस्तार से बताया और यह भी कि कौन से कैंप से किन हमलों की साजिश रची गई थी।

 

पाकिस्तान को कितना हुआ नुकसान

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर करते समय पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। जानकारी के मुताबिक इस हमले में लगभग 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। हमले के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है और सरकार की तरफ से नागरिकों के लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं पाकिस्तान के संचार मंत्री तरार ने इस हमले का जवाब देने की धमकी दी है।

संबंधित खबरें