सीएम योगी ने सपा सरकार पर किया तंज, बोले- 2017 से पहले नौकरी निकलते ही चाचा-भतीजे वसूली के लिए निकल पड़ते हैं

By  Shagun Kochhar July 18th 2023 04:14 PM

लखनऊ: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से सभी 75 जिलो में 1573 एएनएम कर्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। इस कार्यक्रम में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र बांटा। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पिछले 6 साल में यूपी काफी बदला है। 2015 और 2016 में ज्यादातर राज्य बीमारू ही रह गए थे, लेकिन यूपी ने उन्नति की है। 


कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले नौकरियों की स्थिति क्या थी, आप सभी को पता है। भर्ती आती थी तो चाचा-भतीजे वसूली को निकल पड़ते थे। सीएम योगी ने कहा कि 6 साल पहले एक जिले या एक समाज के लोगों को ही सिर्फ नियुक्ति पत्र मिलता था। 


सपा पर सीएम योगी का वार!

अब निष्पक्षता के आधार पर नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा, आप सभी स्वास्थ्य विभाग की तरक्की और जनता की सेवा के लिए काम करना हैं। सीएम योगी ने इस दौरान राज्य के हेल्थ वर्कर्स की तारीफ की। सीएम ने कहा, यूपी टीकाकरण में 98 फीसदी सफलता मिली है। मैं हेल्थ वर्कर्स की ताकत को समझता हूं। 5 बार गोरखपुर का सांसद रहा हूं। पूर्वी यूपी में 1977-78 में फैले इंसेफलाइटिस की वजह से 40 सालों में 50 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत हुई। अब किसी बच्चे की मौत इंसेफलाइटिस से नहीं होती है।


60 दिनों में 9 हजार हेल्थ वर्कर्स को मिला ज्वाइनिंग लेटर

मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कुल 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों की ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। 2 माह में अब तक 9 हजार 5 सौ से भी अधिक नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं।

संबंधित खबरें