Delhi: मनीष सिसोदिया का जंगपुरा से लड़ना पक्का! आज जारी होगी AAP की दूसरी लिस्ट
ब्यूरो: Delhi: दिल्ली की 7वीं विधानसभा का आखिरी सत्र समाप्त हो चुका है। राजधानी दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सत्र समाप्त होने के अगले दिन विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए अगला चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है। वहीं, अब यह माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की लिस्ट में नए लोगों को तरजीह दी जा सकती है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बीते दिनों सात उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें नए चेहरों को मौका मिला था।
पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्टी अपनी दूसरी लिस्ट आज जारी कर सकती है। इस लिस्ट में मनीष सिसोदिया का नाम भी हो सकता है। पार्टी सूत्रों से पता चला है कि सिसोदिया अपनी पुरानी पटपड़गंज की सीट के बजाए जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। बीते कुछ दिनों से मनीष सिसोदिया जंगपुरा में एक्टिव नजर आ रहे हैं। हालांकि, पार्टी अभी आधिकारिक रूप से इस मुद्दे पर कुछ कहने से परहेज कर रही है। बता दें कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में सिसोदिया ने इस सीट से मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी। इस वजह से मनीष सिसोदिया को जंगपुरा की सीट दी जा सकती है। इस सीट से मौजूदा विधायक प्रवीण कुमार का पार्टी टिकट काट सकती है, इसका सबसे बड़ा कारण लोगों का मौजूदा विधायक के मन में लेकर आक्रोश है। बहरहाल, कल दूसरी लिस्ट जारी होने की उम्मीद है, जिससे परिस्थिति साफ हो जाएगी।