DUSU 2024: ABVP या NSUI, कौन जीतेगा चुनाव? अम्बेडकर कॉलेज में एबीवीपी की क्लीन स्वीप!
ब्यूरो: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन के परिणाम आखिकार 21 नवंबर को आ जाएंगे। आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली हाईकोट ने काउंटिंग पर रोक लगा दी थी। इसका कारण इलेक्शन कैंपेनिंग के दौरान कॉलेज कैंपस को गंदा करने और दीवारों को नुकसान पहुंचाने को लेकर दायर याचिका थी। लेकिन यूनिवर्सिटी और उम्मीदवार की तरफ से दायर हलफनामे में कैंपस को पूरी तरह साफ करने की बात कही गई थी। जिसके बाद दिल्ली हाईकोट ने काउंटिंग की अनुमति दी थी। जिसके बाद डूसू के लिए मतों की गिनती का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही अलग–अलग कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन के लिए भी मतों की गिनती की शुरुआती हो चुकी है। इसी कड़ी में डीयू के अंबेडकर कॉलेज में आज यानि मंगलवार को काउंटिंग कर परिणामों की घोषणा की गई।
एबीवीपी की क्लीन स्वीप!
डीयू के अंबेडकर कॉलेज में एबीपी के पैनल ने सभी चारों सीटों पर जीत दर्ज की। परिषद् की तरफ से अध्यक्ष पद पर हर्ष डेढ़ा, उपाध्यक्ष पद के लिए पंकज गुप्ता और सचिव पद पर निशा व संयुक्त सचिव पद पर अंकित ने जीत दर्ज की। पिछली बार भी एबीवीपी के पैनल (पुरु, महेश, कनक और सोहिनी) ने चारों सीटों पर जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप किया था। रिजल्ट की घोषणा करते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सदानंद प्रसाद ने टीचिंग, नॉन टीचिंग और पुलिस बल के सहयोग के लिए धन्यवाद कहा, साथ ही इलेक्शन कमेटी के संयोजक प्रो. जितेंद्र सरोहा और सह संयोजक डॉ राकेश यादव व पूरी इलेक्शन कमेटी को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बधाई दी। आपको बता दें कि डूसू 2024 के लिए मुख्य रुप से एबीवीपी और एनएसयूआई का पैनल मैदान में है।