सुपर स्टार रजनीकांत ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की मुलाकात, गले लग कर मिले नेता-अभिनेता

By  Shagun Kochhar August 20th 2023 12:50 PM

लखनऊ/ जय कृष्ण: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को लखनऊ में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और सुपरस्टार रजनीकांत ने एक दूसरे को गले लगाया। उन्होंने मुलायम सिंह यादव की फोटो पर पुष्प अर्पित किया। 


अखिलेश यादव से लंबी बातचीत के बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि "मैं 9 साल पहले मुंबई में एक प्रोग्राम में अखिलेश यादव से मिला था। तब से हम दोस्त हैं, हम फोन पर बात करते हैं। 5 साल पहले जब मैं लखनऊ एक शूटिंग के लिए आया था लेकिन मैं उनसे नहीं मिल सका, अब यहां हूं इसलिए मैं उनसे मिला हूं। मायावती से मुलाकात पर बोले उनसे नहीं मिलना है। अखिलेश जी के पिताजी से मेरी दोस्ती थी आज लखनऊ में पहली बार अखिलेश से मिला, अच्छा लगा। अब अयोध्या जा रहे है।"


मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है।


आपको बता दें, इससे पहले शनिवार शाम को रजनीकांत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री आवास में रजनीकांत का स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। गाड़ी से नीचे उतरती ही रजनीकांत ने योगी आदित्यनाथ के पैर छुए थे।


आज दोपहर करीब दो बजे रजनीकांत अयोध्या के लिए रवाना होंगे। वह रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य को देखकर साधु-संतों से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे। सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार शाम लखनऊ पहुंचे थे। इसके बाद वे शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। फिर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ प्लासियो मॉल में फिल्म जेलर देखी। फिल्म गदर- 2 की वजह से रजनीकांत की इस फिल्म को यूपी में ज्यादा शो नहीं मिल पाया। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज हुई है। लेकिन हिंदी में फिल्म को उम्मीद के मुताबिक शो नहीं मिल पाया है।


संबंधित खबरें