प्रदेश में तैयार होंगे 10 लाख युवा उद्यमी, CM योगी ने बताया प्लान

By  Md Saif March 6th 2025 06:30 PM

ब्यूरो: Gorakhpur: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत गोरखपुर व बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये का ऋण और ओडीओपी के अंतर्गत दोनों मंडलों के 2100 प्रशिक्षार्थियों को टूलकिट बांटी।

 

सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 24 जनवरी 2025 को शुरू की गई। इस पूरे साल में एक लाख नए उद्यमियों को जोड़ना था, लेकिन अभी तक 2 लाख 54 हजार 794 आवेदन आ चुके हैं। यह स्कीम की लोकप्रियता है। इनमें से एक लाख आवेदन बैंकों को भेज दिए गए हैं। 24 हजार लाभार्थियों को 931 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हो गया है और 10 हजार 500 लाभार्थियों को 410 करोड़ रुपये वितरण भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से भाजपा सरकार ने प्रदेश के अंदर 10 लाख नए युवा उद्यमियों को तैयार करने के अभियान को अपने हाथ में लिया है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज गोरखपुर व बस्ती के सातों जनपद के युवाओं को ऋण वितरित किया गया। जब हम यह स्कीम बना रहे थे, तभी आपकी ऊर्जा पर विश्वास था। हमें पता था कि आपके पास विजन है, उसे धरातल पर उतारने के लिए पूंजी की जरूरत है। कई नौजवान स्टार्टअप-कारोबार शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पूंजी का अभाव होता है। हमने फैसला किया है कि उसकी मजबूरी को मजबूरी नहीं रहने देंगे। 

सीएम योगी ने कहा कि उपराष्ट्रपति के हाथों मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्कीम का पोर्टल प्रारंभ कराया गया। इसमें हमने व्यवस्था दी कि एक साल में एक लाख नए उद्यमियों को पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएंगे।

संबंधित खबरें