फिर बंद पड़ गई लिफ्ट, करीब 2 घंटे तक फंसे रहे 12 बच्चे, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

By  Shagun Kochhar June 20th 2023 01:38 PM
फिर बंद पड़ गई लिफ्ट, करीब 2 घंटे तक फंसे रहे 12 बच्चे, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

लखनऊ: लोगों के लिफ्ट में फंस जाने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला हजरतगंज के अशोक मार्ग पर न्यू जनपद मार्केट का है. जहां लिफ्ट में 12 बच्चे फंस गए.


जानकारी के मुताबिक, ये सभी बच्चे करियर लांचर कोचिंग छात्र बताए जा रहा है. छुट्टी के बाद सभी लिफ्ट ने ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे. इसी दौरान लिफ्ट अचानक फंस गई. लिफ्ट में फंसे घबराहट में चिल्लाने लगे. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने कोचिंग सेंटर वालों को सूचित किया. मौके पर मैकेनिक को बुलाया गया, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे.


दमकल विभाग को किया गया सूचित

इस दौरान काफी समय तक बच्चे लिफ्ट में भरी गर्मी में परेशान होते रहे. इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया गया. वहीं पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला. लिफ्ट से बाहर निकाले गए बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया. फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

संबंधित खबरें