Dengue Case In Lucknow: लखनऊ में बढ़ा डेंगू का कहर, 24 घंटे में 2 की मौत, 29 नए मरीज मिले
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में डेंगू से ग्रसित 2 मरीजों की मौत हो गई है और 29 नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं।
जानकारी की अनुसार डेंगू से मरने वाला एक मरीज सरोजनी नगर के निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरा मरीज लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती था, जिसने शनिवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डेंगू से दम तोड़ने वाले एक मरीज की पहचान सरोजनी नगर निवासी 30 साल के मुकेश उर्फ मोनू के तौर पर हुई है और दूसरे मरीज की पहचान प्रयागराज के सपा नेता सतीश यादव के रूप में हुई है।
राजधानी में मिले 29 डेंगू मरीज
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में 24 घंटों में डेंगू से ग्रसित 29 मरीज सामने आए हैं। आलमबाग के चंदन नगर डेंगू के 5 मरीज मिले हैं। वहीं, अलीगंज में 4 मरीज, सरोजनी नगर में 4 मरीज और एनके रोड में भी 4 मरीज मिले हैं। वहीं, इंदिरा नगर में 3 मरीज, चिनहट में 3 मरीज और टूडियागंज में भी 3 मरीज सामने आए हैं। इसके साथ सिल्वर जुबली में दो और मोहनलालगंज में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार यूपी में अब तक डेंगू से 7 मौत हो चुकी हैं।
दोनों मरीजों का निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
डेंगू से मरे मरीजों के बारे में लखनऊ के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि दोनों मरीजों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इन मरीजों से जुड़े दस्तावेज मंगाए गए हैं। दोनों मामलों में डेथ ऑडिट करवाई जाएगी।