Dengue In Lucknow: लखनऊ में डेंगू का बढ़ा प्रकोप, 24 घंटे में 3 की मौत, 37 नए मरीज मिले
ब्यूरोः यूपी की राजधानी लखनऊ में लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे है। बीते 24 घंटों में डेंगू के 37 नए मरीज सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 6 साल का मासूम भी शामिल है।
डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 1800
राजधानी में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1800 पहुंच गया है। लखनऊ में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। उधर, डेंगू के बढ़ते केसों के कारण अधिकतर अस्पताल के वार्ड फुल हो चुके हैं।
इन इलाकों में डेंगू का ज्यादा असर
राजधानी में डेंगू के ज्यादा मरीज शहर की रिहायशी कॉलोनियों में मिल रहे हैं। बता दें गोमतीनगर में 5 संक्रमित मिले हैं। वहीं, अलीगंज, इंदिरा नगर, आलमबाग, सरोजनीनगर, सिल्वर जुबली और हजरतगंज में 4-4 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा टुडियागंज और ऐशबाग में 2 - 2 मरीज होने की पुष्टि हुई हैंं।
डेंगू से होने वाली मौतों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदारः अखिलेश
वहीं, राजधानी में डेंगू के बिगड़ते हालात पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं। डेंगू के मरीजों का अस्पतालों में इलाज नहीं हो पा रहा है। इससे होने वाली मौतों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।
उधर, राजधानी में बढ़ते डेंगू के मरीजों को लेकर सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि बगैर डेथ ऑडिट के मौत के पीछे का सटीक कारण अभी नहीं बताया जा सकता। डेथ ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा भी किया।