30 मिनट के एकाउंटर में अरशद समेत 4 बदमाश ढेर, STF इंस्पेक्टर भी गंभीर घायल; शामली एनकाउंटर की पूरी स्टोरी
ब्यूरो: Shamli: उत्तर प्रदेश के शामली में एसटीएफ ने बड़ी मुठभेड़ को अंजाम दिया है। STF ने एनकाउंटर में 4 बदमाशों को ढेर कर दिया है। इस एनकाउंटर में मुठभेड़ को लीड कर रहे STF इंस्पेक्टर सुनील दत्त को चार गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
STF ने जिन चार बदमाशों को मार गिराया है, वे सभी मुस्तफा कग्गा गैंग से जुड़े थे। इस एनकाउंटर में बदमाश अरशद को भी मार गिराया गया है, इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
दोनों तरफ से चली गोलियां
20-21 जनवरी की रात शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र में STF मेरठ टीम और कुख्यात मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्यों का आमना-सामना हो गया। STF को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में STF के इंस्पेक्टर सुनील दत्त को भी चार गोलियां लगी हैं। लेकिन STF ने चार बदमाशों को मार गिराया। जिन बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है, उनमें गैंग का प्रमुख सदस्य अरशद, मंजीत, सतीश और एक अज्ञात शामिल हैं। पुलिस को अरशद की काफी तलाश थी, मगर वह फरार था। उसके ऊपर 1 लाख का इनाम था।
कौन था अरशद
बता दें कि एनकाउंटर में मारे गए एक लाख के इनामी अरशद को पुलिस ने तीस मिनट चली मुठभेड़ में मार गिराया। अरशद के पिता का नाम जमील है। अरशद सहारनपुर के थाना गंगोह स्थित बड़ी माजरा के पास रहता था। इसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती के कई मामले थे। इसके ऊपर 17 से ज्यादा गंभीर मामलों में केस चल रहे थे।