प्रदेशभर में तैनात होंगी 462 हाईटेक मशीनें, योगी सरकार ने दिए आदेश; लोगों को मिलेगी मदद

By  Md Saif March 8th 2025 12:07 PM

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश सरकार संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए महाकुंभ में सफल रही 462 अत्याधुनिक मशीनों को अब पूरे प्रदेश में तैनात करने जा रही है। इन उपकरणों का उपयोग नगर निगमों, नगर पंचायतों और ग्रामीण इलाकों में किया जाएगा, जिससे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य जलजनित बीमारियों की रोकथाम की जा सके।

महाकुंभ में इन मशीनों का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद सीएम योगी ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का फैसला लिया है। इन उपकरणों में 200 बैटरी ऑपरेटेड और 200 मैन्युअल स्प्रे पंप, साथ ही 62 थर्मल पल्स फॉग मशीनें शामिल हैं।

 

बता दें कि सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेशभर के स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है, ताकि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें। नगर निगमों और नगर पंचायतों को इन आधुनिक उपकरणों को मुहैया कराया जाएगा, जिसके बाद वे अपने क्षेत्र में फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव कर सकें। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यह अभियान डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों के खिलाफ सरकार की बड़ी पहल का हिस्सा है। इससे प्रदेश में रोग नियंत्रण की कोशिशों को मजबूती मिलेगी।

महाकुंभ के नोडल जॉइंट डायरेक्टर डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए ग्राम प्रधानों को भी उपकरण दिए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी-लार्वा छिड़काव अभियान को मजबूती मिलेगी और संचारी रोगों की रोकथाम संभव हो सकेगी।

 

योगी सरकार का यह कदम प्रदेश में संचारी रोगों के खिलाफ चल रही लड़ाई को और मजबूत बनाएगा। महाकुंभ के दौरान इन मशीनों के सफल इस्तेमाल ने यह साबित कर दिया कि अगर सही तकनीक और योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए तो बीमारियों को बढ़ने से पहले ही रोका जा सकता है।

संबंधित खबरें