एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या से हड़कंप

By  Mohd. Zuber Khan January 10th 2025 03:26 PM -- Updated: January 10th 2025 03:29 PM

मेरठ:  मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। घर के अंदर पति-पत्नी और तीन बेटियों के शव मिले। दंपति के शव चादर में लिपटे हुए थे, जबकि कुछ शव बेड के अंदर छुपाए गए थे।

राजमिस्त्री मोइन समेत पूरे परिवार की हत्या के बाद घर को बाहर से ताला लगा दिया गया। पुलिस जांच में पता चला कि परिवार 2 महीने पहले ही इस घर में रहने आया था। पति और पत्नी के हाथ-पैर बांधकर हत्या की गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की, वहीं ADG डीके ठाकुर और DIG कलानिधि नैथानी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि लिसाड़ी गेट और मेडिकल समेत कई थानों से पुलिस टीम को गहन जांच और सामुदायिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि पांचों शवों को कल रात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था और आज सुबह उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि घटना के वास्तविक मकसद का पता लगाने तथा अपराधियों की पहचान करने के लिए पुलिस प्रयास जारी हैं।



संबंधित खबरें