Kanpur: रेप के आरोपों से घिरे ACP मोहसिन खान को कोर्ट से राहत, पीड़ित छात्र ने जताया इस बात का डर

By  Md Saif December 19th 2024 07:00 PM

ब्यूरो: Kanpur: आईआईटी की पीएचडी छात्रा के यौन शोषण के आरोपों में घिरे कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर मोहसिन खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर लगे स्टे को लेकर पीएचडी छात्रा ने दुख जताया है। छात्रा ने मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर लगी रोक को लेकर अपना दुख जताया है।

  

छात्रा ने कही ये बात  

आपको बता दें कि एसीपी मोहसिन खान पर शादी के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली आईआईटी की पीएचडी छात्रा ने दुख जताया है। हाल ही में, आरोपी एसीपी को गिरफ्तारी से स्टे मिल गया, जिससे पीड़ित छात्रा काफी दुखी है। छात्रा ने बताया कि एसीपी ने गलत तरीके से शादी का दावा किया और फर्जी रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट भी दिखाए।

पीड़िता ने कहा, "मैं झूठ नहीं बोल रही हूं। मैंने पुलिस को जो भी बताया है, वह सच है। मैं चाहती हूं कि एसीपी के दो बच्चे सलामत रहें।" इस घटना से वे इतनी व्यथित हैं कि अपनी पहचान छुपाने को मजबूर हैं। उन्हें विदेश जाना है और उन्हें संदेह है कि एसीपी कचहरी में उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने एसआईटी की इंचार्ज मैम को इस बारे में अवगत कराया है और पुलिस से सपोर्ट की उम्मीद कर रही हैं।

संबंधित खबरें