भीम आर्मी प्रमुख पर जानलेवा हमले के बाद समर्थकों में आक्रोश, दी चेतावनी

By  Shagun Kochhar June 29th 2023 03:48 PM

प्रतापगढ़: भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर पर हुए हमले के बाद पैदा हुए विरोध का इसका असर प्रतापगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. भीम आर्मी और आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है.


भीम आर्मी की ओर से गुरुवार को कचहरी परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी की. आंदोलन के उग्र होने की आशंका में प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है तो वहीं खुफिया तंत्र पल पल आंदोलनकारियों की हर गतिविधि की निगरानी रखे हुए था.


चंद्रशेखर का चल रहा है इलाज

बता दें, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर उस समय हमला बोल कर ताबतोड़ फायरिंग की गई जब वह देवबंद में किसी कार्यक्रम में जा रहे थे. इस हमले में एक और जहां गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं चंद्रशेखर को भी गोली लगने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस बात की जानकारी होने के बाद से कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया.


भीम आर्मी की चेतावनी

इस बारे में दोनों संगठनों के संरक्षक अब्दुल जब्बार एडवोकेट ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद रावण पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. जिसमें वह जख्मी है, इस हमले को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता की हत्या की कोशिश की. उन्होंने कहा कि चन्द्रशेखर और पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और दलितों और ओबीसी के बीच बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए लोग उनकी हत्या का प्रयास कर रहे है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर सजा दी जाए. साथ ही चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा और कार्रवाई होने तक आंदोलन चलेगा. 


संबंधित खबरें