आगरा: दो भीषण सड़क हादसे, लापरवाही ने ली 6 लोगों की जान

By  Shagun Kochhar July 4th 2023 02:15 PM

आगरा: जिले में मंगलवार को दो भीषण सड़क हादसे हुए. एक हादसा ग्वालियर हाईवे पर हुआ. वहीं दूसरा हादसा थाना खेरागढ़ के पेट्रोल पंप के पास हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई.


आगरा-ग्वालियर हाईवे पर हुआ हादसा

पहले हादसा आगरा-ग्वालियर हाईवे पर हुआ. इस हादसे में लोडिंग मैक्स पिकअप हाईवे किनारे पेड़ में जा घुसी. इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने के चलते मैक्स अनियंत्रित हो गई, जिससे ये हादसा हुआ. वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप की खिड़की काट कर शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम भेजा के लिए भेजा गया. मामला थाना सैया के ग्वालियर हाईवे तेहरा का है. 


कार और ऑटो की भीषण भिड़ंत

वहीं दूसरा हादसा थाना खेरागढ़ के पेट्रोल पंप के पास हुआ. यहां एक कार और ऑटो की भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, ऑटो में महिला, बच्चों सहित नौ लोग सवार थे. सभी मृतक थाना खेरागढ़ क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.


मामले की जानकारी देते हुए  पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि आगरा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है और इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. एसयूवी कार और ऑटो की टक्कर में यह भीषण हादसा हुआ है. थाना खेरागढ़ इलाके में बीती रात को ये बड़ा सड़क हादसा हुआ. पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह के मुताबिक कार सवार नशे में थे और कार को ड्राइवर बेकाबू हो कर चला रहा था. जिससे कार के ड्राइवर ने ऑटो को सीधे टक्कर मार दी. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर है. इस मामले में पुलिस ने कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस कार की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है.


संबंधित खबरें