आगरा एनकाउंटर में ढेर हुआ शातिर बदमाश, 4 दिन पहले ज्वेलरी शोरुम मालिक को गोली मारकर की थी लूट

By  Md Saif May 6th 2025 11:00 AM

ब्यूरो: Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में ज्वेलर योगेश चौधरी की हत्या के मुख्य आरोपी अमन को पुलिस मुठभेड़ में आखिरकार मार गिराया गया। योगेश चौधरी की बेरहमी से हत्या के चार दिन बाद मंगलवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में अमन को मार गिराया गया। इस मामले को लेकर पूरे शहर में चर्चा थी।

 

कैसे हुई मुठभेड़?  

पुलिस को मंगलवार सुबह पता चला कि अमन आगरा में ही छिपा हुआ है। जब पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो अमन ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

पूरा मामला क्या था?  

आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कारगिल चौराहा स्थित बालाजी ज्वैलर्स में शुक्रवार सुबह दो नकाबपोश बदमाशों ने चोरी के इरादे से सेंध लगाई। उन्होंने शोरूम की महिला कर्मचारी को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर गहने और पैसे लूटने शुरू कर दिए। शोरूम मालिक 55 वर्षीय योगेश (विनय) चौधरी ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया।  

योगेश को चोरों में से एक ने सीने में गोली मार दी और दोनों करीब 10 लाख रुपये के जेवर और नकदी लूटकर भाग गए। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे खूब शेयर किया।

 

हत्या और डकैती का आतंक, पुलिस दबाव  

इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरा आगरा शहर दहशत और गुस्से से भर गया। व्यापारिक संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस पर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का दबाव था। चार दिन की गहन जांच और तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में अमन को मार गिराया। इस घटना में शामिल दूसरा अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश कई पुलिस इकाइयों द्वारा की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, दूसरे आरोपी को भी जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।

संबंधित खबरें