अखिलेश यादव की ताई का निधन, लंबे समय से चल रही थी बीमार, परिवार सहित अंतिम संस्कार में शामिल हुए सपा अध्यक्ष
इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार में उस समय मातम पसर गया जब उनकी ताई समंद्रा देवी के निधन की खबर परिवार को मिली. समंद्रा देवी ने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
लंबे समय से चल रही थी बीमार
जानकारी के मुताबिक, समंद्रा देवी का निधन रात करीब 3 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि वो पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं. बीमारी के चलते उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था.
समंद्रा देवी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ताई और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की दादी थी. वो मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव की पत्नी थीं और सैफई महोत्सव के संस्थापक रणवीर सिंह यादव की माता थीं.
अंतिम संस्कार के लिए सपा अध्यक्ष अपने पूरे परिवार के साथ इटावा पहुंचा. जिसके चलते उन्होंने अपना गोरखपुर और बलिया का दौरा रद्द कर दिया. इसी के साथ ही सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के अलावा अन्य नेता और कार्यकर्ता वहां पहुंचे.