Sambhal: जामा मस्जिद बवाल में कल आएगा उबाल! अखिलेश यादव ने 15 लोगों को सौंपा खास जिम्मा
ब्यूरो: Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में बीते रविवार शाही जामा मस्जिद में सर्वे के बाद भड़की हिंसा पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगा दी है, साथ ही कोर्ट ने सर्वे रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में पेश करने और मुस्लिम पक्ष को पहले हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया है। वहीं अब खबर आई है कि समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कल यानी 30 नवंबर को संभल जाएगा।
जानकारी के मुताबिक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे की अगुवाई में 15 सदस्य वाला सपा प्रतिनिधिमंडल कल संभल का दौरा करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में माता प्रसाद पांडे के साथ विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव और सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल भी शामिल होंगे।
इस प्रतिनिधिमंडल में सपा सांसद हरेंद्र मलिक, सांसद रुचि वीरा, सांसद इकरा हसन, सांसद जियाउर रहमान बर्क, नीरज मौर्य भी संभल जाएंगे। सपा प्रतिनिधिमंडल में विधायक कमाल अख्तर, रविदास मल्होत्रा, नवाब इकबाल महमूद, पिंकी सिंह यादव के साथ-साथ संभल, मुरादाबाद और बरेली के जिला अध्यक्ष भी संभल का दौरा करेंगे।
समाजवादी पार्टी के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में 5 सपा सांसद, 4 सपा विधायक के साथ कुल 15 सदस्य हैं। ये सभी संभल जाकर लोगों से बात करेंगे और फिर सपा प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट सपा मुखिया अखिलेश यादव को सौपेंगे।