संसद में संभल हिंसा मुद्दे पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, भड़के गिरिराज सिंह

By  Md Saif December 3rd 2024 03:11 PM

ब्यूरो: UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले दिनों हुई हिंसा को एक सोची समझी साजिश करार दिया। अखिलेश यादव ने आज लोकसभा में इस पर बयान देते हुए घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने व मुकदमा चलाने की मांग की। अखिलेश यादव ने लोकसभा में शून्यकाल में संभल मुद्दे को उठाते हुए कहा कि संभल में पिछले दिनों अचानक हुई हिंसा की घटना को सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया। अखिलेश ने कहा कि संभल में लोग सालों से भाईचारे से रहते आए हैं। इस घटना ने भाईचारे को गोली मारने का काम किया है।


बिना अदालती आदेश के सर्वे- अखिलेश यादव  

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने शाही जामा मस्जिद में सर्वे का जिक्र करते हुए इस प्रकार की घटनाओं के लिए भाजपा पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि देश के कोने-कोने में भाजपा और उसके सहयोगी, समर्थक बार-बार खुदाई की बात करते हैं, जिससे देश में सौहार्द, भाईचारा और गंगा जमुनी तहजीब खो जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि एक बार स्थानीय कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे का काम हो चुका था, लेकिन पुलिस व प्रशासन के लोग कुछ दिन बाद सर्वे के लिए पहुंच गए, लेकिन उनके पास कोर्ट का कोई आदेश नहीं था।

संबंधित खबरें