AMU की तर्ज पर बनेगा दीनदयाल अस्पताल, CM योगी ने पूरा किया वादा; इन सुविधाओं से लैस होगा ट्रामा सेंटर

By  Md Saif March 19th 2025 10:37 AM

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों अलीगढ़ में जनसभा के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त अस्पताल को आधुनिक करने की बात कही थी। सीएम योगी ने जो कहा था, वह अब जमीनी पटल पर साकार होता हुआ नजर आ रहा है। अब दीनदयाल अस्पताल में आधुनिक तकनीक से लैस ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के पूरा हो जाने के बाद हर दिन लगभग 20 हजार मरीज अपना उपचार करा सकेंगे। इसे लेकर अलीगढ़ के पंडित दीनदयाल अस्पताल के डॉक्टर द्वारा भी खुशी जाहिर की गई है।

  

पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में 100 बेड का अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर बनाया जा रहा है। यह ट्रॉमा सेंटर गंभीर मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। अभी तक 40 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। आशा है कि दिसंबर 2025 तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। यह ट्रॉमा सेंटर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा क्योंकि मरीजों को फ्री इलाज मिलेगा। लेकिन कुछ जांचों के लिए शुल्क निर्धारित किए जाएंगे। हालांकि, यह अन्य निजी अस्पतालों की तुलना में बहुत कम होगा।


मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महेंद्र कुमार माथुर (CMS) ने बताया कि यह ट्रॉमा सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इससे गंभीर रूप से घायल मरीजों को काफी राहत मिलेगी। जिला मुख्यालय में एक सरकारी ट्रॉमा सेंटर की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। अब तक गंभीर मरीजों को इलाज के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया जाता था। वहाँ सीमित वेंटिलेटर और संसाधनों की वजह से मरीजों को कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। डीडीयू अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर बनने के बाद मरीजों को दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा।

 

क्या-क्या होंगी सुविधाएँ?

यह ट्रॉमा सेंटर आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और विशेषज्ञ डॉक्टरों से लैस होगा। यहाँ मरीजों को बेहतर, त्वरित और आपातकालीन इलाज मिल सकेगा।

सामान्य सर्जन

एनेस्थेटिस्ट (बेहोशी विशेषज्ञ)

ऑर्थोपेडिक सर्जन (हड्डी रोग विशेषज्ञ)

न्यूरो सर्जन (मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र विशेषज्ञ)

अन्य चिकित्सा विशेषज्ञ

आवश्यक पैरामेडिकल और सहयोगी स्टाफ

आधुनिक उपकरण और मशीनें

संबंधित खबरें