अमेरिकी डिजाइनर ने कुशीनगर के लड़के संग रचाई शादी, फेसबुक पर हुई थी मुलाकात
ब्यूरो: Kushinagar: अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली थूई वो और कुशीनगर के किशन निषाद शादी के बंधन में बंध गए। रविवार रात दोनों ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाकर सात फेरे लिए। दोनों की मुलाकात साल 2021 में लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर हुई थी और उनके बीच बातचीत शुरू हो गई। दोनों को उसी दौरान प्यार हो गया। कोविड के बाद साल 2021 में ही थूई किशन से मिलने के लिए भारत आई। दिल्ली में दोनों की मुलाकात हुई और दोनों ने शादी का फैसला किया।
किशन कुशीनगर के पिडरा घूर दास गांव में रहता है। वह अभी बीकॉम कर रहा है। किशन ने बताया कि उसकी बात फेसबुक पर लॉकडाउन में थूई से हुई थी। गेम खेलने के दौरान दोनों की बातचीत शुरू हो गई थी। किशन ने बताया कि फिर हम दोनों वॉट्सऐप पर आए और धीरे-धीरे प्यार हो गया। थूई अमेरिका में डिजाइनर है और उसकी महीने की सैलरी 9 हजार डॉलर यानी 7 लाख 80 हजार रुपये है।
किशन ने बताया कि कोरोना के बाद साल 2021 में थूई पहली बार भारत आई। दिल्ली में दोनों की पहली मुलाकात हुई। हमारी बातचीत होती रही और फिर हमने शादी करने का फैसला किया। थूई ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और लोगों की सरल जीवन शैली मुझे काफी पसंद आई। थूई ने बताया कि किशन के परिवार के सभी लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं। भाषा अलग होने के कारण थोड़ी सी दिक्कत होती है, लेकिन किशन सब आसान कर देता है।