QR कोड की जगह हाथ से हो जाएगी ऑनलाइन पेमेंट! बांदा के युवक ने किया कमाल

By  Md Saif March 19th 2025 03:40 PM

ब्यूरो: UP News: भारत में लोग फोन के जरिए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए काफी जागरूक हैं। देश में हर जगह लोग डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन जरा सोचिए कि अगर आप खरीदारी करने के लिए सिर्फ अपनी हथेली का इस्तेमाल करें तो क्या होगा। यह खबर सुनकर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन आपको थोड़ा अजीब भी लग रहा होगा। बांदा के एक युवक ने पाम यानी पेमेंट डिवाइस बनाने का काम शुरू किया है, जिससे चंद सेकंड में पेमेंट हो जाएगा।

 

दरअसल, बांदा के एक युवक दीपांशु मिश्रा ने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्टार्टअप समिट में अपनी डिवाइस का प्लान पेश कर सबको चौंका दिया। दीपांशु के मुताबिक, जनवरी 2024 से वह पाम पेमेंट सिस्टम विकसित करने पर काम कर रहे हैं। इससे डिजिटल पेमेंट आसान हो जाएगा और फोन की जरूरत खत्म हो जाएगी। पेमेंट करने के लिए आपको सिर्फ अपना हाथ दिखाना होगा।

 

दीपांशु के मुताबिक, कई देश आधुनिक पेमेंट विधियों का इस्तेमाल करते हैं। उत्तरी अमेरिका में पेमेंट करने के लिए सिर्फ फोन को मशीन के पास लाना होता है, जबकि चीन में वी चैट का इस्तेमाल होता है। इसी तर्ज पर वे सरल भुगतान के लिए भी तकनीक बना रहे हैं, जिसमें खरीदार जैसे ही मशीन के पास अपनी हथेली रखेगा, भुगतान हो जाएगा। इसके लिए न तो फोन की जरूरत होगी और न ही भुगतान के लिए लाइन में लगने की जरूरत होगी।  

दीपांशु मिश्रा ने यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज से बीबीए किया है, जिसके बाद उन्होंने स्कॉटलैंड के ग्लास्गो यूनिवर्सिटी से ग्लोबल बिजनेस में एमबीए किया है और अब वह पाम पेमेंट डिवाइस पर काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तकनीक से पेमेंट करना बेहद आसान हो जाएगा।

संबंधित खबरें