Banda: दो सहेलियों ने एकसाथ जो किया उसे जान नहीं होगा विश्वास

By  Md Saif December 21st 2024 11:30 AM

ब्यूरो: Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो सहेलियों ने अलग-अलग समय पर आत्महत्या कर ली। पहली लड़की ने कपड़ों की जिद पूरी न होने पर यह कदम उठाया, जबकि दूसरी लड़की अपनी सहेली की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाई, इसलिए जान दे दी। दोनों दोस्तों की इतनी गहरी दोस्ती थी कि उन्होंने एक-दूसरे के नाम का टैटू तक बनवा रखा था।

  

यह पूरा मामला बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र का है। 19 साल की गायत्री ने कपड़ों की मांग पूरी न होने पर छत के कुंडे से लटकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कोई आवाज न होने पर छोटी बहन ने देखा तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

गायत्री की मौत से सदमे में आई उसकी 18 साल की सहेली पुष्पा ने भी आत्महत्या कर ली। पुष्पा उसके घर के पास रहती थी। जब पुष्पा ने आत्महत्या की, तो उसके परिजन गायत्री के घर गए हुए थे। पुलिस ने पुष्पा का शव भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, गायत्री ने कपड़े लेने की जिद की थी, जिसे बाद में दिलाने का आश्वासन दिया गया था। इसी बात पर उसने यह कदम उठाया। वहीं, पुष्पा अपनी सहेली की मौत का दुख सहन नहीं कर सकी। डीएसपी सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और मामले की जांच जारी है।

संबंधित खबरें