Hathras: फिर गूगल मैप ने भटकाया! गलत रास्ता दिखाने से दो कारें दुर्घटनाग्रस्त
ब्यूरो: Hathras: हाथरस में गूगल मैप के कारण दो कार चालक रास्ता भटक कर निर्माधीन हाईवे पर चढ़ गए। इस दुर्घटना में दोनों कारों को क्षति पहुंची। पहली कार में लोग सवार थे, एयरबैग खुलने के कारण दोनों को हल्की चोटें आईं, जिससे इनकी जान बच गई। वहीं दूसरी कार में सवार लोग बाल-बाल बचे।
पहला हादसा
बरेली से मथुरा जा रहे दो व्यक्ति गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे थे। देर रात सिकंदराराऊ आने के बाद आगे रवाना हुए। गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखा दिया। रात 10 बजे निर्माधीन मथुरा हाईवे पर हाथरस जंक्शन क्षेत्र में रोड ब्लॉक के रिफ्लेक्टिंग बोर्ड होने के कारण उनकी कार मिट्टी के ढेर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार सवार लोग घायल हो गए।
दूसरा हादसा
बदायूं का एक परिवार मथुरा जा रहा था। इस समय बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे निर्माणाधीन है। कार चालक ने जब गूगल मैप को रास्ता दिखाने के लिए लगाया तो गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखा दिया। गूगल मैप ने निर्माणाधीन हाईवे बंद पड़े रास्ते को दिखाया, जिस कारण कार टीले से टकरा गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला। इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई।