Bareilly: सब इंस्पेकटर ने ली 50 हजार की रिश्वत! ACB ने फिल्डिंग लगाकर पकड़ा
ब्यूरो: Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित भुडिया चौकी इंचार्ज और यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर दीपचंद को छोटे से लालच और पेशे के प्रति बेमानी ने ऐसा फंसाया, जो अब जिंदगी भर याद रहेगा। महज 50 हजार रुपये के चक्कर में ऐसा फंसे कि अब जिंदगी भर पछताएंगे।
आरोप है कि सब इंस्पेक्टर दीपचंद पीड़ित पक्ष का नाम केस से बाहर निकालने के लिए और मामले को रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने इस पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन डिपार्टमेंट को कर दी। टीम ने सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई और रंगे हाथ भी पकड़ लिया।
पीड़ित जीशान मलिक का कहना है कि दारोगा ने उन्हें और उनके परिवार को काफी परेशान भी किया है। रिश्वत की मांग की जा रही थी। जब कोई रास्ता नहीं बना तो एंटी करप्शन डिपार्टमेंट को जानकारी दे दी गई। एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई। सुबह पीड़ित 50 हजार रुपये की रिश्वत लेकर दारोगा के पास पहुंचा। चौकी परिसर में ही दारोगा और पीड़ित की मुलाकात हुई और दारोगा ने तुरंत 50 हजार रुपये ले लिए। जैसे ही दारोगा ने रुपये लिए, फिर एसीबी की टीम ने दारोगा को पकड़ लिया।