Basti: 'बांग्लादेश से युद्ध कर हिंदुओं को बचाए भारत,' BJP विधायक की सरकार से बड़ी मांग
ब्यूरो: Basti: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों और हिंदू मंदिरों पर हमले के विरोध में भारत में प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। विपक्ष के साथ अब सत्ता पक्ष के नेता भी बांग्लादेश में हो रही हिंसा का विरोध कर रहे हैं। वहीं सरकार से इस मामले में दखल की मांग कर रहे हैं। प्रदेश के बस्ती से बीजेपी विधायक अजय सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और मंदिर पर हो रहे हमले के विरोध में अलग तरीके से प्रदर्शन किया है।
बीजेपी विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया जोकि छावनी शहीद स्थल से शुरू हुआ। इस जुलूस में सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का विरोध किया।
बीजेपी विधायक अजय सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से लेकर संयुक्त राष्ट्र की कार्यशैली पर भड़के। उन्होंने साफ कहा कि जिस तरह से बात-बात पर संयुक्त राष्ट्र संज्ञान लेता है, आखिर वो शांत क्यों बैठा है। प्रदर्शन के दौरान ही विधायक ने कहा कि अब बांग्लादेश में हो रही हरकतों के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाया जाना चाहिए। बीजेपी विधायक अजय सिंह ने बांग्लादेश के हालात पर ना केवल अपनी चिंता जाहिर की बल्कि बांग्लादेश को चेताया भी। लेकिन उनकी तरफ से किया गया ये प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है। विधायक ने कहा कि जरूरत पड़े तो बांग्लादेश से भारत युद्ध करे और हिंदुओं को बचाए।