Basti: टीचर की वजह से सदमे में आई छात्रा, पूरा मामला जानने के बाद सभी रह गए दंग

By  Md Saif December 19th 2024 02:40 PM

ब्यूरो: Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक शिक्षक की करतूत का खुलासा हुआ है। शिक्षक पर आरोप है कि उसने अपनी छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। दरअसल, छात्रा कुछ दिनों से गुमसुम सी रहने लगी, ये देख परिजन बेटी को डॉक्टर के पास लेकर गए। डॉक्टर ने बताया कि वह डिप्रेशन में है। इसके बाद जब परिवार वालों ने बेटी के स्कूल के दोस्तों से बात की, तो पूरा मामला सामने आया।

छात्रा की स्कूल दोस्त ने बताया कि स्कूल का शिक्षक उसके साथ अश्लील हरकत करता है। ये पता लगते ही परिजन और ग्रामीण भड़क गए और सभी ने थाने को घेर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया और कार्रवाई शुरू कर दी।


जानिए पूरा मामला

ये पूरा मामला बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक शिक्षक की करतूत ने शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया है। यहां एक शिक्षक पर आरोप है कि उसने अपने यहां पढ़ने वाली क्लास 11 की छात्रा को स्कूल ऑफिस में बुलाया और उसके साथ गंदी हरकत की। इस हरकत के बाद छात्रा सदमे में आ गई और जब घर गई, तो बेहोश होने लगी। जिसके बाद परिजन ने बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया।

 

बेटी के साथ गलत व्यवहार होने की आशंका को देखते हुए परिजन उसके स्कूल गए और पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान छात्रा की सहेली ने छात्रा के पिता को बताया कि सर ने उसे ऑफिस में बुलाया और उसके साथ गलत हरकत की। घटना के सामने आने के बाद छात्रा के साथ पूरा गांव खड़ा हो गया और सभी ने थाने को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

संबंधित खबरें