उत्तर प्रदेश में मधुमक्खी के हमले से एक व्यक्ति की मौत, पत्नी सहित चार अन्य घायल

By  Shivesh jha March 19th 2023 07:39 AM

बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के हरगांव चंदन गांव में शनिवार सुबह मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी समेत चार अन्य घायल हो गये।

मृतक की पहचान 45 वर्षीय उदेश कुमार के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ काम के बाद अपने खेत से लौट रहा था, उसी समय उसपर हमला हुआ। जहां उदेश कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं उसकी पत्नी को गंभीर हालत में नगीना सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चार अन्य लड़कियां 14 वर्षीय नसरा, 16 वर्षीय इकरा, 15 वर्षीय आयशा और 16 वर्षीय महिमा भी हमले में घायल हो गई और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। 

पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार रंजन ने कहा कि घायल लड़कियों में से एक महिमा ने बताया हम ट्यूशन से घर वापस आ रहे थे तभी अचानक मधुमक्खियों का झुंड आ गया और हमें काटने लगा। उन्होंने कहा कि जब हम मदद के लिए चिल्लाए तो राहगीरों ने मधुमक्खियों को भगाने के लिए धुआं उड़ाया और हम किसी तरह बच गए।

संबंधित खबरें