आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: कानपुर और लखनऊ में ज्वैलर्स और कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
लखनऊ/कानपुर: आयकर विभाग बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, एनसीआर, कोलकाता और उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में छापेमारी कर रहा है. यूपी के लखनऊ और कानपुर में ज्वैलर्स/बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है.
लखनऊ में कई जगह इनकम टैक्स का छापा
लखनऊ में कई ज्वैलर्स और कारोबारियों पर इनकम टैक्स ने रेड की. महानगर, अमीनाबाद, चौक के कई ज्वैलर्स आयकर विभाग छापेमारी के लिए पहुंचा. शुक्रवार को सुबह 6 बजे आयकर विभाग की 3 गाड़ियां महानगर में रिद्धि ज्वैलर्स पहुंची.
कानपुर की इन जगहों पर छापेमारी
आयकर विभाग की इस छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. कानपुर में कई जगहों पर छापेमारी जारी है. आयकर विभाग की टीम राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स पर रेड करने पहुंची. इसके अलावा टीम फीलखाना थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड पर भी छापा मारा. कानपुर के एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर और संजीव झुनझुनवाला के 17 ठिकानों पर छापेमारी जारी है.
बता दें कानपुर नगर में संजीव झुनझुनवाला एक बड़ा नाम है. कंपनी ने एमराल्ड गुलिस्तान, एमराल्ड चैम्बर बनाए हैं. मॉर्निंग ग्लोरी इंफ्रा, रितु हाउसिंग भी झुनझुनवाला की कंपनी है.
वहीं कानपुर के नयागंज में वागला बिल्डिंग में भी आयकर विभाग ने दस्तक दी. इसके अलावा चांदी व्यापारी मुन्ना जाकोड़िया पर भी आईटी की रेड हुई. कानपुर के जुगल किशोर ज्वैलर्स पर भी आयकर विभाग छापेमारी के लिए पहुंची है.
लेदर एक्सपोर्टर मिर्जा इंटरनेशनल के 14 ठिकानों पर एसजीएसटी का छापा
कानपुर, उन्नाव स्थित फैक्ट्री, ऑफिस और शोरूमों पर छापेमारी के लिए टीम पहुंची. मालरोड स्थित रेड टेप शोरूम पर भी टीम ने घंटों पड़ताल की. यहां एसजीएसटी टीम को ग्रुप में बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की आशंका है.