बिजनौर में बोले सीएम योगी, 'यूपी में अपराधी जानता है उसका क्या अंजाम होगा, यहां डबल इंजन हर स्थान पर डबल डोज देती है'

By  Shagun Kochhar July 23rd 2023 08:32 AM -- Updated: July 23rd 2023 08:33 AM

बिजनौर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में एक दिन में 30 करोड़ पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की। सीएम ने बिजनौर में गंगा के पास स्थित महात्मा विदुर की कुटी से इस अभियान का शुभारंभ किया। यहां सीएम योगी ने 50 हजार पौधों की विदुर वाटिका की स्थापना की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदुर कुटी में स्थापित मंदिर में पूजा की।


एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जहां विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को घर की चाबियां और अन्य प्रमाण पत्र प्रदान किये। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में हम समृद्धि के साथ सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। अब सुरक्षा में कोई सेंध लगाने की हिम्मत नहीं कर सकता।


अपराधियों को सीएम की चेतावनी

सीएम ने कहा कि संपन्न सुरक्षित प्रदेश के रूप में उत्तर प्रदेश को विकसित किया जा रहा है। यहां पर अपराधी जानता है कि उत्तर प्रदेश में उसका क्या अंजाम होने वाला है। उन्होंने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार हर स्थान पर डबल डोज दे रही है।

संबंधित खबरें