बिजनौर: उफनती नदी में फंसी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, मचा हाहाकार

By  Shagun Kochhar July 22nd 2023 02:40 PM

बिजनौर: जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बाढ़ से त्राहिमाम मचा है. वहीं बिजनौर में रोडवेज की एक बस बाढ़ के पानी में फंस गई. 


बस में सवार थे करीब 40 यात्री

जानकारी के मुताबिक, करीब 40 यात्रियों से भरी ये बस कोटावाली नदी में फंस गई. बारिश के कारण कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था. 


यात्रियों में मचा हाहाकार

बता दें, रुपहडिया डिपो की रोडवेज की ये बस नजीबाबाद से हरिद्वार के लिए जा रही थी. इसी दौरान कोटावाली नदी में आए उफान के कारण बस यात्रियों समेत तेज बहाव में फंस गई. बस के पानी में फंसते ही हाहाकार मच गया.


कड़ी मशक्कत के बाद बची यात्रियों की जान

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य का काम शुरू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमों ने सभी यात्रियों को बाहर निकाला. गनीमत रही के सभी यात्री सुरक्षित हैं. प्रशासन ने सभी यात्रियों को पोकलेन के माध्यम से बाहर निकाला.


संबंधित खबरें