मायावती का कांग्रेस पर हमला, वक्फ बिल पर राहुल की चुप्पी पर उठाए सवाल
ब्यूरो: Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की नेता मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स के जरिए अपनी बात रखते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वक्फ बिल पर खामोशी को लेकर सवाल उठाए। मायावती ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर संसद में हुई विस्तृत चर्चा के बावजूद राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोला, जिसे लेकर सवाल उठना लाजमी है।
बीएसपी प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय में नाराजगी स्वाभाविक है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की तरह संविधान के उल्लंघन के दावों के बावजूद इस मामले पर चुप्पी साधे रखी। इससे न केवल मुस्लिम समाज में गुस्सा है, बल्कि इंडिया गठबंधन के भीतर भी असहजता पैदा हो रही है।
बहुजनों को रखा है हाशिए पर
मायावती ने आगे कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जैसी पार्टियां बहुजन समाज के हितों को नजरअंदाज करने में एकसमान जिम्मेदार हैं। इन पार्टियों ने सरकारी नौकरियों, शिक्षा और आरक्षण जैसे क्षेत्रों में बहुजनों के अधिकारों को कमजोर कर उन्हें हाशिए पर रखा है। उन्होंने धार्मिक अल्पसंख्यकों को भी इन पार्टियों के "छल" से सावधान रहने की सलाह दी।
निजीकरण चिंताजनक
उन्होंने उत्तर प्रदेश की स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि बहुजनों की हालत हर क्षेत्र में दयनीय है। मायावती ने बीजेपी पर कानून को अपने हाथ में लेने की छूट देने का आरोप लगाया। साथ ही, बिजली और अन्य सरकारी क्षेत्रों में बढ़ते निजीकरण को चिंताजनक बताया। उन्होंने सरकार से संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने और जनकल्याण पर ध्यान देने की मांग की।