मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, उत्तराधिकारी को लेकर भी किया बड़ा ऐलान

By  Md Saif March 2nd 2025 05:00 PM -- Updated: March 2nd 2025 02:31 PM

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने बहुजन समाज पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है। मायावती ने पार्टी में दो नेशनल को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। आकाश आनंद की जगह उनके पिता और पार्टी महासचिव आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम को बसपा का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। 

 

बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में आज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, जिसमें यह फैसला लिया गया। आज की बैठक में कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए। पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया गया है। मायावती ने कहा है कि जब तक वह जिंदा हैं, कोई भी बसपा का उत्तराधिकारी नहीं बनेगा।

इस बैठक में मायावती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मायावती के भाई आनंद कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद रामजी गौतम भी पार्टी बैठक में उपस्थित रहे, लेकिन आकाश आनंद बैठक में नहीं आए।

 

आकाश आनंद ने सीतापुर में बीजेपी सरकार को 'आतंक की सरकार' करार दिया था, जिसके बाद उन पर एफआईआर भी दर्ज हो गई थी। इसके अलावा, दो-तीन जगहों पर बयान देते वक्त वह इतने जोश में आ गए कि उनके मुंह से गाली जैसे शब्द निकल पड़े। आवेश में दिए उनके बयानों की भी काफी आलोचना हो रही थी, जिसमें 'जूते मारने का मन करता है' जैसे बयान शामिल हैं।

संबंधित खबरें