सीएम ने सोशल मीडिया और साइबर अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के दिए निर्देश

By  Atul Verma December 28th 2025 06:42 PM

लखनऊ, 28 दिसंबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘पुलिस मंथन’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन– 2025 के दूसरे दिन रविवार को समापन अवसर पर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। सीएम योगी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से सोशल मीडिया और साइबर क्राइम पर सख़्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर कानून-व्यवस्था, जातीय-धार्मिक सौहार्द प्रभावित करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा। 

सोशल मीडिया और साइबर अपराध पर सख़्त निगरानी के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग, दुष्प्रचार, साइबर अपराध औरआतंकी नेटवर्क जैसी चुनौतियों पर गहरी चिंता व्यक्त की और पुलिस-इंटेलिजेंस को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर कानून-व्यवस्था, जातीय-धार्मिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट पर तत्काल संज्ञान लेकर तुरंत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जाति या धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करने, पुलिस पर दबाव बनाने और अराजकता फैलाने वाले तत्वों के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई ना बरती जाए। ऐसे पोस्ट, फेक अकाउंट और संगठित दुष्प्रचार अभियानों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

धार्मिक कन्वर्जन की घटनाओं पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने धार्मिक कन्वर्जन को गंभीर चुनौती बताते हुए कहा कि बलरामपुर जैसी घटनाएं संकेत हैं कि ऐसे प्रयास संगठित रूप से किए जा रहे हैं। पुलिस एवं इंटेलिजेंस को निर्देश दिए कि धार्मिक कन्वर्जन से जुड़ी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए, सोशल मीडिया के माध्यम से इंटेलिजेंस को और मजबूत किया जाए तथा ऐसी किसी भी घटना को प्रारंभिक स्तर पर ही प्रभावी ढंग से रोका जाए। उन्होंने पुलिस के अब तक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में इंटेलिजेंस, लोकल इनपुट और तकनीकी निगरानी को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। प्रदेश में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

सीमा सुरक्षा और आतंकवाद निरोधक तंत्र को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से उत्पन्न हो रही आतंकवादी गतिविधियों के नए आयामों का गहन विश्लेषण करते हुए सीमा निगरानी (सर्विलांस) को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया। उन्होंने ‘अंतर्राष्ट्रीय अनुदानित धर्मान्तरण रैकेट’ की रोकथाम के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वित्तीय ट्रेल, तकनीकी विश्लेषण एवं आधुनिक संसाधनों के प्रभावी उपयोग को और मजबूत करने के निर्देश दिए। 

नशीले पदार्थों की तस्करी पर निरंतर करें सख़्त कार्रवाई- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी एवं संगठित अपराध के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई अब तक की कड़ी कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसे और अधिक प्रभावी और निर्णायक बनाने की जरुरत है। इसके लिए विभागीय समन्वय और सुरक्षा एजेंसियों के बीच रियल-टाइम सूचना साझा कर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने और अपराधी नेटवर्क का मनोबल तोड़ने के निर्देश दिए। 

पशु-तस्करी और अपराधी नेटवर्क के मास्टरमाइंड पर प्रहार की रणनीति

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पशु-तस्करी के मामलों में केवल तुरंत गिरफ्तारी पर्याप्त नहीं है, बल्कि पूरे नेटवर्क एवं उसके मास्टरमाइंड की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इससे प्रदेश में ऐसे संगठित अपराधों के विरुद्ध कड़ा संदेश जाएगा और पशु-तस्करी एवं उससे जुड़े अपराधों पर प्रभावी रोक सुनिश्चित हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में इस तरह के मामलों में पुलिस की कार्रवाई की सराहना की।

संबंधित खबरें