CM योगी का बड़ा बयान, कहा- '500 साल पहले अयोध्या-संभल में हुआ वो अब बांग्लादेश में...'

By  Md Saif December 5th 2024 02:40 PM

ब्यूरो: Ayodhya: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 500 साल पहले जो बाबर ने अयोध्या में किया और जो संभल में हुआ, आज वही बांग्लादेश में हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों की प्रकृति, तीनों का डीएनए एक जैसा है।

  

सीएम योगी ने कहा कि जाति के नाम पर राजनीति करके समाज को बांटने वाले लोग आज भी हैं। बगल के देश में क्या हो रहा है... 500 साल पहले बाबर ने जो अयोध्या में किया, जो संभल में किया और आज जो बांग्लादेश में हो रहा है, तीनों की प्रकृति और तीनों का डीएनए एक जैसा है। सीएम योगी ने कहा कि इसको लेकर किसी की भी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। जो लोग यहां समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वे लोग बांग्लादेश में जो हो रहा है, उन लोगों के लिए भेंट बनकर खड़े हैं।

  

कुछ होने पर ये लोग विदेश भाग जाएंगे

सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग सामाजिक एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वे लोग आपको काटने और कटवाने का पूरा इंतजाम भी कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि ये बांटने वाले ऐसे हैं जिन्होंने दुनिया के कई देशों में घर खरीद रखे हैं। जब भी यहां संकट पैदा होगा, ये लोग यहां से भाग जाएंगे और लोग यहां मरते रहेंगे।

संबंधित खबरें