CM योगी गोरखपुर को देंगे मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का तोहफा, मिलेगा खेलों का नया प्लेटफॉर्म

By  Md Saif January 3rd 2025 08:00 AM

ब्यूरो: Gorakhpur: उत्तर प्रदेश सरकार सभी तरह के खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सीएम योगी इसी क्रम में आज दोपहर गोरखपुर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। यह मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शहर के भाटी विहार कॉलोनी में बना है। यह कॉम्प्लेक्स कई सुविधाओं से लैस है।

 

बता दें कि इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य जुलाई 2023 में शुरू हुआ था। इस कॉम्प्लेक्स के खुलने के बाद खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा। मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कई सुविधाओं से लैस है। इसका निर्माण गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने 2 एकड़ भूमि पर 5.23 करोड़ रुपये की लागत से किया है। इसका निर्माण सीएम योगी की विधायक निधि (विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि) फंड से कराया गया है।


स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी ये सुविधा

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के मुताबिक, मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडोर गेम्स के लिए जिम, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, बैडमिंटन कोर्ट, राइफल व पिस्टल शूटिंग रेंज, मल्टी पर्पज हॉल, आउटडोर गेम्स के लिए 300 मीटर का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, लॉन टेनिस कोर्ट आदि का निर्माण कराया गया है।

इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने आगे बताया कि यहां वॉलीबॉल, कुश्ती कोर्ट और क्रिकेट नेट प्रैक्टिस रेंज भी बनाई गई है। उन्होंने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टॉयलेट ब्लॉक, पेयजल जैसी कई बुनियादी सुविधाओं की मुकम्मल व्यवस्था की गई है।

संबंधित खबरें