शुभम के परिवार से मिले CM योगी, बोले- ‘हिंदू मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ा है परिणाम भी लोग जल्द देंखेंगे…’

By  Md Saif April 24th 2025 11:30 AM

ब्यूरो: Kanpur: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की है। सीएम योगी जब दिवंगत शुभम के घर पहुंचे तो उन्होंने उनके पिता और पत्नी ऐशन्या समेत अन्य परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम टिप्पणी भी की। सीएम योगी ने कहा कि आतंकियों और उनके आकाओं ने वहां हमारी हिंदू माताओं-बहनों के सामने उनकी मांग का सिंदूर उजाड़ा है, उसका खामियाजा उन्हें जरूर भुगतना पड़ेगा।

  

आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम शुरू- CM योगी  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आतंकवाद अपने अंत की ओर है। जाति और धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों का कत्लेआम किया गया है। बहनों-बेटियों के सामने उनका सिंदूर उजाड़ा गया है। किसी भी सभ्य समाज में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत में तो इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है।  

सीएम योगी ने कहा कि सीसीएस की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। भविष्य की योजना के साथ ही पूरे देश ने उग्रवाद और आतंकवाद से निपटने के लिए एक नई पहल की है। सीएम योगी ने कहा, "मैंने शुभम के सभी परिजनों से मुलाकात की है। कल ही मैंने उसके पिता से बात की थी।"

 

सीएम योगी ने इस दौरान आतंकियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा, "हम यह भी आश्वासन देते हैं कि जिस तरह से आतंकियों ने वहां हिंदू माताओं-बहनों के साथ क्रूरता की है और उनके सामने अपना सिंदूर मिटाया है, उसी तरह से आतंकियों और उनके आकाओं को सजा मिलेगी।" पीड़ितों के परिवारों को हमारे पूरे प्रशासन का समर्थन है।  

सीएम योगी ने इस दौरान यह साफ कर दिया कि यह सरकार आतंकियों के खिलाफ मुकदमे नहीं हटाती और न ही उन्हें वोट बैंक समझती है। ऐसे तत्वों को कुचल दिया जाएगा। जिन लोगों ने भी आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है या इस साजिश में शामिल हैं, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। इस घटना के परिणाम जल्द ही जनता के सामने आएंगे।

संबंधित खबरें