CM योगी ने वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को किया नमन, देखें वीडियो
ब्यूरो: UP News: देशभर में आज वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया, जो गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए मनाया जाता है। इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का आगमन किया। साथ ही ऐतिहासिक समागम का आयोजन हुआ, जिसमें 11,000 सहज पाठ भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भाग लिया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर की तस्वीरें अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, "वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का आगमन हुआ। गुरु श्री गोबिंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों का अतुलनीय बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु सभी को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।"