CM योगी ने किया अखिलेश और खरगे के बयान पर पलटवार, बोले- 'सनातन के खिलाफ सुपारी ले रखी है'
ब्यूरो: CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। सीएम योगी ने आरोप लगाया है कि दोनों नेता महाकुंभ को लेकर झूठ फैला रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है।
सीएम योगी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग पहले दिन से चाहते थे कि महाकुंभ में कोई अनहोनी हो जाए। संसद में दिए गए बयान को लेकर सीएम योगी ने कहा कि खरगे जी और अखिलेश यादव का बयान सनातन धर्म के खिलाफ है और ये लोग सनातन धर्म के खिलाफ हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने सभी घायलों का उचित इलाज कराया है।
झूठ का रिकॉर्ड बना रहे हैं सपा चीफ- सीएम योगी
अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी ने कहा कि सपा प्रमुख झूठ का रिकॉर्ड बना रहे हैं। सीएम योगी ने अखिलेश पर हमला करते हुए कहा कि उनका चरित्र सनातन विरोधी है। महाकुंभ पर खरगे का बयान झूठ फैलाने वाला है। सीएम योगी ने दावा किया है कि शरारती तत्व चाह रहे थे कि घटना और ज्यादा बड़ी हो जाए। सीएम योगी ने कहा कि इन दोनों नेताओं में सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने की होड़ लगी हुई है कि कौन कितनी ज्यादा सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी करे।
वहीं मौनी अमावस्या के दिन घटी घटना पर सीएम योगी ने कहा कि 29 जनवरी को घटना हुई है, हम उसकी जड़ तक जाएंगे और जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।