UP: सीएम योगी ने दी जापानी भाषा में स्पीच, देखें वीडियो

By  Md Saif December 24th 2024 11:40 AM

ब्यूरो: UP: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार, 23 दिसंबर को जापानी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर एक एमओयू साइन किया। इस दौरान सीएम योगी बेहद ही अलग अंदाज में दिखाई दिए, जब जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ जापानी भाषा में अपनी बात रखी। जापान के यामानाशी प्रांत के गवर्नर कोटारो नागासाकी के साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में करीब दो मिनट तक जापानी भाषा में अपनी स्पीच दी।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने जापान से आए इस प्रतिनिधिमंडल के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समझौता साइन किया। इस दौरान सीएम योगी ने जापानी प्रतिनिधिमंडल को यूपी के बुद्धि सर्किट के बारे में जानकारी दी और उन्हें प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया।

मुख्यमंत्री ने बुद्ध धर्म चक्र की मूर्ति भेंट की

सीएम योगी ने एमओयू साइन करने के साथ जब प्रतिनिधिमंडल के सामने अपनी बात रखी तो शुरुआती दो मिनट तक उन्होंने जापानी भाषा में बोली, जिसे सुनकर गवर्नर कोटारो नागासाकी भी हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने भी सीएम योगी की बात का अभिवादन किया।

संबंधित खबरें